बंगाणा : आर्य पब्लिक स्कूल बंगाणा में अध्यापक-अभिभावक कमेटी का गठन किया गया। स्कूल की मुख्य अध्यापिका सीमा शर्मा ने बताया कि सर्वसम्मति से सत्यापाल शर्मा अध्यक्ष, होशियार सिंह उपाध्यक्ष जबकि बाबू राम, निशा देवी व वीना देवी सदस्य चुने गए। वहीं, एमटीए की प्रधान स्वर्णा देवी, उपप्रधान रजना देवी, सदस्य सुधा, सोनिया देवी, किरण देवी तथा माया को चुना गया। इस अवसर पर स्कूल की सह प्रबंधक इंदू बाला, तीक्षण, शताक्षी, शिक्षक सोमदत, अरुण शर्मा व प्रेमलता आदि मौजूद रहे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो,
source: Jagran
Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/una-10387046.html
Post a Comment