संवाद सहयोगी, शाहतलाई : पिछड़ा क्षेत्र कोटधार के तहत ग्राम पंचायत घराण के गांव खमेहड़ा कलां व प्राथमिक पाठशाला के बच्चों को कई दिन से पेयजल समस्या से जूझना पड़ रहा है।
ग्राम पंचायत प्रधान घराण के प्रधान जगदीश चंद व अन्य प्रेम चंद, राकेश कुमार, प्रीतम चंद, लेखराम, रमेश, बर्फी राम सहित अन्य ने बताया कि उक्त गांव व स्कूल में कई दिन से पानी की सप्लाई नहीं आ रही है। इस कारण गांव व स्कूल में पेयजल समस्या बढ़ गई है। उन्होंने बताया कि लोगों को सरहयाली खड्ड के पार जाकर कुएं से पानी लाना पड़ रहा है
source: Jagran
Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/bilaspur-hp-10396581.html
Post a Comment