हिमुडा बसाएगा अब आपके सपनों का महल

जागरण संवाददाता, शिमला : हिमाचल की हसीन वादियों मे कहीं भी यदि आप घर बसाने का सपना संजोए है तो प्रदेश सरकार सपनों का महल बनाने के लिए हमदर्द बनने जा रही है। राज्यभर में सस्ते प्लॉटस सरकार उपलब्ध कराने की तैयारी में है। इसके लिए आगामी माह तक आवेदन मांगें जा सकते हैं। हिमाचल आवास एवं शहरी विकास प्राधिकरण हिमुडा राज्य के पर्यटन स्थलों को इस बाबत खंगाल रही है। इस नए प्रोजेक्ट के लिए इन दिनों मापदंड तय किए जा रहे हैं। इस प्रोजेक्ट की खासियत यह होगी कि अलग-थलग प्लॉट्स नहीं होगें। ऐसे में जब



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/shimla-10393000.html


Post a Comment

Latest
Total Pageviews