ऊना — प्रदेश सरकार सामान्य नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण और सस्ती स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए कृतसंकल्प है। यह बात क्षेत्रीय अस्पताल ऊना के लिए गठित रोगी कल्याण समिति की बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त अभिषेक जैन ने कही। बैठक में 2013-14 के लिए दो करोड़ 32 लाख रुपए का बजट पारित किया गया। इस अवसर पर अभिषेक जैन ने कहा कि प्रदेश सरकार विभिन्न योजनाओं के तहत प्रदेश के गरीवी रेखा से नीचे रह रहे परिवारों तथा सामाजिक सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील कई श्रेणियों के रोगियों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करा रही हैं। सरकार द्वारा ऐसे पात्र लोगों के लिए जिन योजनाओं के तहत ये सुविधाएं दी जा रही हैं, उनके अधिकाधिक प्रचार-प्रसार की जरूरत है, ताकि जिन वर्गों के लिए उन योजनाओं को लांच किया गया है, उनका लाभ हर पात्र व्यक्ति उठा सके। रोगी कल्याण समिति की बैठक जिलाधीश की अध्यक्षता में हुई। समिति को विगत वर्षों में उपलब्ध धनराशि तथा निर्धारित लक्ष्यों की उपलब्धियों की समीक्षा की। वहीं, आगामी वर्ष के लिए रोगी कल्याण समिति के बजट को स्वीकृति प्रदान की गई। उपायुक्त अभिषेक जैन ने कहा कि शासकीय समिति की बैठक आगे से त्रैमासिक की जानी चाहिए, ताकि इसमें लिए निर्णयों पर अमलीजामे के साथ-साथ समीक्षा की जाती रहे। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा दी जा रही सभी तरह की सुविधाओं, रियायतों और लाभों की जानकारियां होर्डिंग लगाकर तथा सार्वजनिक स्थानों पर प्रदर्शित करके की जाए। अभिषेक जैन ने बताया कि क्षेत्रीय अस्पताल में तत्काल प्रभाव से वरिष्ठ नागरिकों के लिए हर गुरुवार को विशेष क्लीनिक 10 से एक बजे तक लगा करेगा और उस दिन उनके सभी तरह की जांच और टेस्ट निःशुल्क होंगे।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/una-news/%e0%a4%86%e0%a4%b0%e0%a4%95%e0%a5%87%e0%a4%8f%e0%a4%b8-%e0%a4%96%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%9a%e0%a5%87%e0%a4%97%e0%a5%80-%e0%a4%b8%e0%a4%b5%e0%a4%be-%e0%a4%a6%e0%a5%8b-%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a5%8b/
Post a Comment