हर स्कूल में पढ़ाया जाएगा संगीत


शिमला — मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि हिमालच प्रदेश की कला, संस्कृति और परंपराएं समृद्ध होने के साथ-साथ समूचे विश्व की धरोहर हैं और प्रदेश सरकार इनका संरक्षण सुनिश्चित बनाकर इन्हें प्रोत्सहित करने के लिए कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि युवा इस दिशा में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। मुख्यमंत्री बुधवार को हिमाचल प्रदेश संगीत छात्र कल्याण संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम ‘संगीत हमारी विरासत’ की अध्यक्षता कर रहे थे। वीरभद्र सिंह ने कहा कि संगीत आत्मा का भोजन है और हिमाचल प्रदेश को अपने विविध पारंपरिक गीतों और समृद्ध संगीत के लिए विश्व भर में जाना जाता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विद्यालयों में संगीत की शिक्षा प्रदान करने के प्रयास किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास प्रक्रिया में युवाओं की मुख्य भूमिका है और राज्य सरकार युवाओं को सकारात्मक दृष्टिकोण से सशक्त बनाएगी, ताकि उनकी क्षमताओं का समुचित दोहन किया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं को सही शिक्षा एवं कौशल विकास सुविधाएं उपलब्ध करवाना प्रदेश सरकार का लक्ष्य है। वीरभद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार के समुचित अवसर उपलब्ध करवाने के लिए कृतसंकल्प है। वीरभद्र सिंह ने कहा कि सरकार प्रदेश की सभी जल विद्युत, औद्योगिक और पर्यटन परियोजनाओं में युवाओं को 70 प्रतिशत रोजगार सुनिश्चित बना रही है। यदि कोई परियोजना अथवा उद्योग प्रदेश सरकार के इस निर्देश का उल्लंघन करेगा तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने दस जमा दो अथवा उससे अधिक शिक्षित बेरोजगार युवाओं को 1000 रुपए प्रतिमाह की दर से कौशल विकास भत्ता प्रदान करने का निर्णय लिया है। अपंग युवाओं को यह भत्ता 1500 रुपए प्रतिमाह दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा 1.50 लाख रुपए तक की परियोजना पर ब्याज पर चार प्रतिशत सबसिडी दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं की दक्षता में वृद्धि करने के लिए प्रदेश में ‘राज्य कौशल विकास परिषद’ स्थापित की जाएगी। वीरभद्र सिंह ने कहा कि राज्य सरकार ने 1000 युवाओं को पर्यटक गाइड का प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया है, ताकि उन्हें पर्यटन प्रोत्साहन गतिविधियों के साथ जोड़ा जा सके। संगीत छात्र कल्याण संघ के अध्यक्ष राजेश चौहान ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए मांग की कि विद्यालयों में छठी कक्षा से ही संगीत को विषय के रूप में शामिल किया जाए। मुख्य संसदीय सचिव विनय कुमार, कुलपति प्रो. एडीएन बाजपेयी, संगीत विभाग के प्राध्यापक तथा संगीत प्रेमी इस अवसर पर उपस्थित थे।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-top-news/%e0%a4%b9%e0%a4%b0-%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%95%e0%a5%82%e0%a4%b2-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%aa%e0%a4%a2%e0%a4%bc%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%8f%e0%a4%97%e0%a4%be/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews