बंगाणा — गगरेट विस क्षेत्र के विधायक राकेश कालिया को सोमवार को शिमला में मुख्य संसदीय सचिव की शपथ दिलाए जाने के मौके पर गगरेट कांग्रेस के कई कार्यकर्ता, पदाधिकारी व समर्थक शिमला को रवाना हो चुके हैं। रविवार को विधायक राकेश कालिया को सूचना दी गई कि उन्हें सोमवार को शिमला में मुख्य संसदीय सचिव की शपथ दिलाई जाएगी, जिससे कांग्रेस समर्थकों व कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर हैं। राकेश कालिया ने शुरू से ही मुख्य संसदीय सचिव बनाए जाने की अटकलें लगाई जा रही थीं तथा उनके समर्थक भी उन्हें मुख्य संसदीय सचिव या मंत्री बनाए जाने की मांग पिछले लंबे समय से कर रहे थे। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शिव कुमार कौल, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बलवंत परमार, वेद पराशर, युवा कांग्रेस के अध्यक्ष देवी लाल, अजय पाल सिंह, अनिल डढवाल, राकेश पुरी, ठाकुर हरपाल सिंह, भूपिंद्र छोटे, राजेंद्र जसवाल, विष्णु गर्ग, नरेंद्र राणा, दीपक डढवाल, रणजोध सिंह, विशारी लाल, ओम प्रकाश शर्मा, कर्म चंद, नंबरदार, राकेश शर्मा, कुलदीप शर्मा, नरेश ठाकुर, कर्ण सिंह आदि ने इस घोषणा का स्वागत किया है।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/una-news/%e0%a4%b6%e0%a4%bf%e0%a4%ae%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a4%b2%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a4%ae%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%a5%e0%a4%95/
Post a Comment