करसोग — उपमंडल करसोग के पिछडे़ क्षेत्र में स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मेहड़ी में अनेक अध्यापकों के रिक्त पद होने को लेकर क्षेत्र के लोग अब कड़ा रोष प्रकट कर रहे हैं। रिक्त पदों के साथ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में भवन के नाम पर भी वर्षों से निर्माण अधीन कार्य जहां अधर में लटका हुआ है, वहीं नाम की इस पाठशाला में पुराना भवन भी बुरे हाल में जर्जर हो चुका है। पाठशाला में अनेक समस्याओं को लेकर अब विद्यालय प्रबंधन समिति बहुत जल्द संघर्ष का बिगुल बजाने का ऐलान करते हुए सरकार से आग्रह कर रही है कि पिछली पंचायत में स्थित इस पाठशाला की समस्याओं पर गंभीरता से गौर करें अन्यथा अनिश्चितकालीन संघर्ष शुरू कर दिया जाएगा। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अनंत राम ने लिखित जानकारी देते हुए कहा कि पाठशाला मेहड़ी में अनेक पद रिक्त पडे़ हुए हैं, जिस कारण ग्रामीण क्षेत्र की इस पाठशाला में पढ़ने वाले विद्यार्थी पढ़ाई के लिए बुरी तरह पिछड़ रहे हैं या फिर दूर की पाठशालाओं की ओर पलायन करने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानाचार्य, विज्ञान शास्त्री, इतिहास, लिपिक आदि सहित जहां कई पद रिक्त पडे़ हुए हैं, वहीं लगभग 40 वर्ष पहले सलेट व पत्थर से बना पुराना भवन गिरने की कगार पर है व मेहड़ी पाठशाला के लिए जो नए भवन निर्माण हो रहे हैं, वह भी कई वर्षों से अधर में लटके हुए पडे़ हैं, जिसको लेकर मेहड़ी क्षेत्र की जनता का रोष बुरी तरह मुखर हो चुका है। एसएमसी अध्यक्ष अनंत राम ने कहा कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मेहड़ी में खेलने का मैदान बेहद संकरा, कोई चारदीवारी नहीं, कोई मुख्यद्वार नहीं, मंच का निर्माण पूरा नहीं आदि समस्याओं पर सरकार जल्द गौर करे अन्यथा विद्यालय प्रबंधन समिति करसोग में भूख हड़ताल शुरू कर देगी।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/sundernagar-mandi-news/%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%b9%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%a8-%e0%a4%85%e0%a4%a7%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%aa%e0%a4%95-%e0%a4%a8-%e0%a4%ad%e0%a4%b5%e0%a4%a8/
Post a Comment