रामलीला मैदान में ही होगा ट्रायल


नादौन — एसडीएम कार्यालय के पास रामलीला मैदान में गाडि़यों के पंजीकरण के लिए ट्रायल करवाने को लेकर पंचायत समिति व एसडीएम कार्यालय के बीच तनातनी का माहौल बन गया है। पिछले दिनों पंचायत समिति नादौन के सदस्यों ने रामलीला मैदान पर गाडि़यों के किसी भी प्रकार के ट्रायल पर रोक लगाने तथा इसके सौंदर्यीकरण को लेकर एक प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया था। नौ मई को पारित इस प्रस्ताव की प्रतिलिपि मात्र 50 मीटर दूर एसडीएम कार्यालय के पास बीडीओ कार्यालय के कर्मी आज तक नहीं दे पाए हैं। वहीं सोमवार को एक बीडीसी सदस्य द्वारा एसडीएम नादौन बलवीर ठाकुर को फोन पर इस प्रस्ताव बारे सूचना देते हुए यहां हो रहे ट्रायल को रोकने बारे आग्रह किया गया, परंतु कार्यालय परिसर में तब तक इस कार्य हेतु काफी संख्या में लोग पहुंच चुके थे। वहीं इस कशमकश के बीच लगभग दो घंटे तक लोगों को इंतजार करना पड़ा। एसडीएम बलवीर ठाकुर ने पुष्टि करते बताया कि उन्हें एक बीडीसी सदस्य ने फोन पर इस बारे सूचना दी थी और उन्होंने घटनाक्रम की जानकारी उपायुक्त हमीरपुर को भी दे दी है। उन्होंने बताया कि बीडीओ कार्यालय से इस प्रस्ताव बारे लिखित तौर पर उन्हें कोई जानकारी नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि जब तक इस कार्य हेतु कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं हो जाती, तब तक यह कार्य यहीं चलता रहेगा। बीडीओ नादौन संजीव ठाकुर ने बताया कि प्रस्ताव की प्रतिलिपि शीघ्र ही एसडीएमकार्यालय में भेजी जा रही है। उन्होंने बताया कि जब तक ट्रायल के लिए उचित स्थल उपलब्ध नहीं होता, तब तक इसे यहीं करवाया जाएगा। पंचायत समिति द्वारा पारित प्रस्ताव का सम्मान करते हुए इस समस्या का हल निकालने हेतु प्रयास किया जा रहा है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/hamirpur-news/%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%ae%e0%a4%b2%e0%a5%80%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a5%88%e0%a4%a6%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b9%e0%a5%80-%e0%a4%b9%e0%a5%8b%e0%a4%97%e0%a4%be/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews