ओकाया फाउंडेशन ने जाचीं सेहत

नालागढ़ — फूजीकावा पॉवर की ओकाया बैटरी फाउंडेशन द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन करते हुए तीसरा आंखों व कानों का चैकअप कैंप आयोजित किया। नालागढ़ उपमंडल के हांडाखुंडी गांव में आयोजित इस निःशुल्क कैंप में 1155 रोगियों की जांच की गई। कैंप का शुभारंभ कंपनी के प्लांट हैड जीएस बैंस ने किया, जबकि प्रोडक्शन हैड भगवान सिंह व क्वालिटी कंट्रोल के सुशील बदोनी ने इसकी अध्यक्षता की। इस मौके पर ओकाया फाउंडेशन के दुष्यंत कुमार, मनीष शर्मा, आरके शर्मा, जीएस बैंस, सुजाता शर्मा, पियूष जैन, रविंद्र पाल, भगवान सिंह व एनएस गोसाई ने कहा कि भविष्य में भी फूजीकावा पॉवर की ओकाया बैटरी फाउंडेशन जनहित में ऐसे निःशुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन करता रहेगा, ताकि क्षेत्र के लोगों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके। इस दौरान मरीजों को चश्मे व निःशुल्क दवाइयां बांटी गईं।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/baddi-solan-news/%e0%a4%93%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%ab%e0%a4%be%e0%a4%89%e0%a4%82%e0%a4%a1%e0%a5%87%e0%a4%b6%e0%a4%a8-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%9a%e0%a5%80%e0%a4%82-%e0%a4%b8/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews