छतराड़ी — जनजातीय क्षेत्र भरमौर की ग्राम पंचायत दुर्गेठी के तहत आने वाली प्राथमिक पाठशाला धराला में शैक्षणिक व्यवस्था गड़बड़ा गई है। लंबे समय से स्कूल में एक ही शिक्षक अपनी सेवाएं दे रहा है। लिहाजा विभागीय कार्य के चलते भी शिक्षक को स्कूल से बाहर जाना पड़ता है। इस दौरान विद्यार्थियों की देखरेख का जिम्मा चपरासी के कंधों पर ही रहता है। दुर्गेठी पंचायत के उपप्रधान सुरेश कुमार समेत खेम राज, दीपक कुमार, अशोक और चैन लाल का कहना है कि स्कूल में एक अन्य शिक्षक की तैनाती करने की मांग कई दफा सरकार और विभाग के समक्ष उठाई जा चुकी है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द ही स्कूल में शिक्षक की तैनाती नहीं होती है तो उन्हें कठोर पग उठाने के लिए मजबूर होना पडे़गा। उधर, प्रारंभिक शिक्षा विभाग के जिला उप शिक्षा अधिकारी ओपी हीर का कहना है कि अगर स्कूल में शिक्षक का पद खाली है तो जल्द तैनाती कर दी जाएगी।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/chamba-news/%e0%a4%a7%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%95%e0%a5%82%e0%a4%b2-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%b0%e0%a5%82%e0%a4%a0-%e0%a4%97%e0%a4%8f-%e0%a4%97%e0%a5%81%e0%a4%b0%e0%a5%81/
Post a Comment