चंबा— प्रारंभिक शिक्षा खंड चुवाड़ी के तहत आने वाली पाठशाला रायपुर के केंद्रीय मुख्य शिक्षक पर जांच बिठा दी गई है। इसके साथ ही कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है। प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक ने सीएचटी पर लगे आरोपों की निष्पक्ष जांच के लिए खंड शिक्षा अधिकारी चुवाड़ी को जांच का जिम्मा सौंपा है। स्कूल प्रबंधन समिति ने उपनिदेशक के समक्ष सीएचटी पर ड्यूटी से नदारद रहने और वित्तीय अनियमितता बरतने के आरोप लगाए हैं। लिहाजा उपनिदेशक ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश जारी कर दिए हैं और इस बाबत जल्द रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है। उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा सुशील पुंडीर ने खबर की पुष्टि की है। विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा सुशील पुंडीर ने गुरुवार को बीईईओ आफिस चुवाड़ी का औचक निरीक्षण किया और इस दौरान रिकार्ड का भी गहनता के साथ निरीक्षण किया। उपनिदेशक ने कार्यालय को कामकाज संतोषजनक पाया है। सूत्रों का कहना है कि उपनिदेशक को रायपुर स्कूल की प्रबंधन समिति ने केंद्रीय मुख्य शिक्षक को लेकर एक शिकायत सौंपी। साथ ही स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ने दूरभाष पर भी उपनिदेशक के समक्ष अपनी शिकायत दर्ज करवाई थी। सूत्रों का कहना है कि इस मामले को गंभीरता के साथ लेते हुए उपनिदेशक ने प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी चुवाड़ी को जांच का जिम्मा सौंप दिया है। उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा सुशील पुंडीर ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि रायपुर के केंद्रीय मुख्य शिक्षक के ड्यूटी से नदारद रहने की शिकायत दर्ज करवाई गई है।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/chamba-news/%e0%a4%b8%e0%a5%80%e0%a4%8f%e0%a4%9a%e0%a4%9f%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%a3-%e0%a4%ac%e0%a4%a4%e0%a4%be%e0%a4%93-%e0%a4%a8%e0%a5%8b%e0%a4%9f%e0%a4%bf%e0%a4%b8/
Post a Comment