12 लाख से निखरेगा चिल्ड्रन पार्क


चंबा —चिल्ड्रन पार्क के दिन बहुरेंगे। इसके लिए 12 लाख रुपए पार्क के विकास व सौंदर्यीकरण हेतु खर्चे जाएंगे। जानकारी के मुताबिक नगर परिषद की अध्यक्ष अनिता ठाकुर की अगवाई में नगर पार्षदों का एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त चंबा से मिला था तथा उन्होंने उपायुक्त से मांग की थी कि चौगान नंबर चार, जो बच्चों का खेलने का मैदान है, उसके सौंदर्यीकरण तथा उसे विकसित करने हेतु बजट का प्रावधान किया जाए। इस पर उपायुक्त चंबा ने इस चौगान को सुधारने हेतु 12 लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत की है। समाचार की पुष्टिनगर परिषद अध्यक्ष अनिता ठाकुर ने की है। उन्होंने बताया कि चौगान नंबर चार, जो बच्चों के खेलने का मैदान है, को विकसित करने हेतु तथा चौगान को सुंदर बनाने हेतु उपायुक्त ने 12 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की है। मंजूरशुदा राशि से खराब व बंद पड़े फुहारे की मरम्मत के अलावा टाइलें लगाना, पार्क में बच्चों के लिए खेलों का सामान, खुष्क हो चुकी जमीन को हरी पट्टिका में बदलना तथा पार्क में पार्क निर्माण करना नगर परिषद की प्राथमिकता रहेगी। इसके अलावा पार्क में लाइट व बच्चों के मनोरंजन की पूरी सुविधा प्रदान करने का निर्णय लिया है। नगर परिषद अध्यक्ष ने उपायुक्त का आभार जताते हुए बताया कि बहुत जल्द इस पर कार्य शुरू कर दिया जाएगा।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/chamba-news/12-%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%96-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%96%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%97%e0%a4%be-%e0%a4%9a%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%a1%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%a8-%e0%a4%aa/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews