होमगार्ड निकला नशे का सौदागर


ज्वालामुखी —ज्वालामुखी पुलिस को गुरुवार उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी, जब गुरुवार देर शाम पुलिस ने नशे के कैप्सूल बेचने वाले जगदीश चंद की शिनाख्त पर इस धंधे के मुख्य सरगना अश्वनी कुमार उर्फ जग्गा को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसेबाइक (एचपी-55ए-2487) पर भड़ोली के पास पेट्रोल पंप के नजदीक हिरासत में लेकर उसके पास से 288 कैप्सूल नशे के सपैस्मो प्रॉक्सीवोन के बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस को हैरानी उस बात की हुई कि जब उनको पता चला कि आरोपी सतर्कता विभाग हमीरपुर कार्यालय में गृहरक्षक के रूप में तैनात है, जो वर्दी की आड़ में ऐसा घृणित कार्य कर रहा था। अतिरिक्त थाना प्रभारी ज्वालामुखी चमन लाल भाटिया ने कहा कि उन्होंने हाल ही में मंदिर मार्ग पर एक आइसक्रीम बेचने वाले जगदीश चंद से नशे के कैप्सूल बरामद कर उसके विरुद्ध मामला दर्ज किया था और उसकी शिनाख्त पर गुरुवार को अश्वनी कुमार उर्फ जग्गा को हिरासत में लिया है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/%e0%a4%b9%e0%a5%8b%e0%a4%ae%e0%a4%97%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%a1-%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%a8%e0%a4%b6%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%b8%e0%a5%8c%e0%a4%a6/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews