बिलासपुर — चुनाव आयोग भी कांग्रेस सरकार के दबाव में आकर काम कर रहा है, क्योंकि गुजरात-तमिलनाडु के साथ अन्य राज्यों में उपचुनाव की घोषणा हो चुकी है, लेकिन मंडी उपचुनाव की अभी तक नोटिफिकेशन तक नहीं की जा सकी है। यह बात भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद जेपी नड्डा ने शुक्रवार को सदर मंडल द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में कही। उन्होंने कहा कि सीबीआई की तर्ज पर चुनाव आयोग भी यूपीए सरकार की कठपुतली बनकर रह गया है। देश के जिन भागों में उपचुनाव होने हैं, वहां इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है, लेकिन मंडी उपचुनाव की अधिसूचना अभी तक जारी नहीं की गई है। इससे साफ जाहिर है कि चुनाव आयोग कांग्रेस के दबाव में आकर काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस सरकार में न चमक है और न ही धमक। मुख्यमंत्री हर बार सत्ता में आने के बाद भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर भाजपा नेताआें के खिलाफ इन्क्वायरी खोल देते हैं। उन्होंने सवाल किया है कि मुख्यमंत्री जी आज दिन तक बिठाई गई इन्क्वायरियों का क्या हुआ? उन्होंने कहा कि 1994 में भी वीरभद्र सिंह ने भाजपा पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर इन्क्वायरी बिठाई। 2003 में फिर इन्क्वायरी करवाई गई, लेकिन हैरानी है कि भाजपा पर करवाई गई इन्क्वायरियों में क्या सामने आया यह आज तक सार्वजनिक नहीं हो सका है। बिलासपुर की बंदलाधार पर प्रस्तावित देश के पहले हाइड्रो इंजीनियरिंग कालेज को लेकर नड्डा ने कहा कि कालेज को लेकर कांग्रेस ने राजनीति चमकाई है, जबकि किया कराया कुछ भी नहीं। भाजपा इस प्रोजेक्ट को सिरे चढ़ाएगी यह वादा है। इस मौके पर रिखीराम कौंडल, सुरेश चंदेल, आशीष ढिल्लों, मुनीर अख्तर लाली, शीतल भारद्वाज, ऊषा ठाकुर व रजनी शर्मा आदि मौजूद रहे।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/%e0%a4%9a%e0%a5%81%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%b5-%e0%a4%86%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%97-%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%b8-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a4%a0/
Post a Comment