शिमला — प्रदेश में गर्मी का असर दिखने लग पड़ा है। सिंचाई व जन स्वास्थ्य विभाग की पेयजल योजनाएं गर्मी की चपेट में आने लग पड़ी है। विभाग की करीब दो दर्जन से अधिक पेयजल योजनाएं सूख चुकी हैं। प्रदेश में मैदानी क्षेत्र बिलासपुर, ऊना और सिरमौर से विभाग को पेयजल योजनाओं के सूखने की रिपोर्ट मिली है। बिलासपुर में चार, ऊना में पांच, सिरमौर में भी इतनी योजनाओं के सूखने की सूचना विभाग ने दी है। शेष हमीरपुर, कांगड़ा से भी पेयजल योजनाओं के प्रभावित होने का समाचार है, जिसकी रिपोर्ट विभाग ने अपने सभी फील्ड स्टाफ से मंगवा ली है। विभाग की छोटी पेयजल योजनाओं पर गर्मी का असर दिखा है, जो प्रभावित हो रही हैं। विभाग को डर है कि अगर गर्मी इसी तरह बढ़ती रही तो कहीं बड़ी पेयजल योजनाएं भी इसकी चपेट में आकर स्थिति को खराब न कर दे, जिससे पार पाना विभाग के लिए मुश्किल भरा हो सकता है। हालांकि गर्मी ने अब प्रदेश में अपना असर दिखाना शुरू किया है। मौसम विभाग ने आगामी 24 मई तक प्रदेश भर में मौसम के इसी तरह साफ रहने की बात कही है, तो ऐसे में मुमकीन है कि पेयजल योजनाओं के सूखने का आंकड़ा और बढ़ सकता है। इधर गर्मी अपने पूरे चरम पर है और उधर योजनाओं का सूखना विभाग की चिंताओं को बढ़ा रहा है। योजनाओं के सूखने के कारण लोगों की हैंडपंप पर निर्भरता बढ़ रही है, जिससे भूमिगत जल स्तर में भी गिरावट आने की बात कही जा रही है। ऐसे में विभाग को दूसरा डर यह भी सताने लग पड़ा है कि कल को अगर गर्मी का प्रकोप यूं हीं बढ़ता रहा तो उनके हैंडपंप भी कहीं जवाब न दे दें।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/%e0%a4%a7%e0%a5%82%e0%a4%aa-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%ad%e0%a4%be%e0%a4%aa-%e0%a4%ac%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%96%e0%a4%a1%e0%a5%8d%e0%a4%a1%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a4%be/
Post a Comment