Stay updated with the freshest news and insightful analysis straight from Shimla, Himachal Pradesh. Explore the latest happenings, events, and stories shaping this beautiful region's landscape.
जागरण संवाद केंद्र, शिमला : परिवहन मंत्री जीएस बाली ने कहा कि राजधानी में शीघ्र ही नए आइएसबीटी टूटीकंडी से माल रोड तक रोप-वे (रज्जुमार्ग) बनाया जाएगा। इसके लिए परिवहन विभाग के अधिकारियों ने कार्य शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार आइएसबीटी से पुराने बस स्टैंड के लिए रोप-वे बनेगा। इसके बाद पुराने बस स्टैंड से माल रोड तक रोप-वे होगा। इस कार्य के लिए अडडा प्रबंधन मिल कर व्यापक डीपीआर तैयार करेगा।
लोगों को नए बस स्टैंड से पुराने बस स्टैंड तक पहुंचने के लिए काफी परेशानियों का सामना
source: Jagran
Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/shimla-10402105.html
Post a Comment