वरिष्ठ संवाददाता, चंबा : कर्नाटक में विधानसभा चुनाव ड्यूटी निभाने के बाद गृहरक्षक दल के सभी जवान लौट आए हैं। करीब एक माह तक कर्नाटक में प्रदेश की तीन कंपनियों के चार सौ जवानों ने चुनाव में सुरक्षा की जिम्मेदारी निभाई है। इनमें से चंबा से दो कंपनियां, जबकि ऊना व धर्मशाला से एक-एक गृहरक्षकों की कंपनी चुनाव ड्यूटी पर कर्नाटक गई थी।
चंबा में बुधवार को पत्रकारो से बातचीत करते हुए गृहरक्षक कमांडेंट कुलदीप शर्मा ने बताया कि गृहरक्षकों की ड्यूटी कर्नाटक में कन्नडा जिला के मुख्यालय कारवां में
source: Jagran
Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/chamba-10396616.html
Post a Comment