बिलासपुर में जुटेंगे बोर्ड के अधिकारी


सुंदरनगर — विद्युत बोर्ड के तमाम आफिसर्ज 23 मई को बिलासपुर में जुटेंगे। बोर्ड के उच्चाधिकारियों ने सभी एससी, एक्सईएन व एसडीओ को इस विशेष बैठक में शामिल होने के फरमान जारी किए हैं।इस दौरान बोर्ड के अधिकारी बिजली बिलों के लंबित मामलों के अलावा विद्युत वोल्टेज की समस्याओं के बारे में भी विचार विमर्श करेंगे। बताया जा रहा है कि बोर्ड के उच्चाधिकारियों ने प्रदेश में उपभोक्ताओं के अलावा विभिन्न विभागों के लंबित बिजली बिलों के मसले को सुलझाने और समय पर बिजली बिलों की अदायगी बोर्ड के पास जमा न होने पर संबंधित जिलों के अधिकारियों की इस संबंध में क्लास लगाना भी लाजिमी माना जा रहा है। उच्चाधिकारी बिजली बिलों के मसलों में ढील बरतने वाले आफिसर्ज की ख्ंिचाई करने के पूरे मूड में आ गए हैं। बिजली बिलों की समय पर बोर्ड को अदायगी न होने के कारण उसी कार्यकाल के अधिकारियों को दोषी करार ठहराया गया है, जिन्होंने बिजली बिलों की अदायगी करने में विभागों को सचेत करवाने में दिलचस्पी नहीं दिखाई है। अगर बात सुंदरनगर क्षेत्र की करें तो वर्तमान में सवा करोड़ रु पए से ऊपर बिजली बिलों की अदायगी होना अभी बाकी है। सबसे अधिक बिलों की लंबित अदायगी सरकारी विभागों की है, जिन पर बोर्ड के अधिकारियों ने बिजली बिल की अदायगी न करने के बारे में सख्ती का रुख अख्तियार नहीं किया है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/%e0%a4%ac%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%9c%e0%a5%81%e0%a4%9f%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a5%8b%e0%a4%b0/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews