संवाद सहयोगी, बिलासपुर : पिछड़ा क्षेत्र कोटधार के अंतर्गत पंचायत पपलोआ के गांव सुंदरी जोहड़ा में दंगल का आयोजन सूबेदार मस्तराम, ठाकुर दास, कैप्टन विशनदास व लेखराम ने किया। उन्होंने बताया कि दंगल में हिमाचल, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली के नामी पहलवानों ने हिस्सा लिया। इसमें बड़ी माली के लिए सम्मी फगवाड़ा व लाली फगवाड़ा के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। इसमें सम्मी ने लाली को पराजित कर खिताब अपने नाम कर लिया। दंगल में विजेता पहलवान सम्मी को 5100 रुपये नकद तथा गुर्ज उपहार के रूप में भेंट किया तथा उपविजेता पहलवान
source: Jagran
Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/bilaspur-hp-10386854.html
सम्मी ने लाली को पराजित कर जीती माली
... minutes read
Post a Comment