राजपुरा पांच दिन से प्यासा

चंबा एक ओर जहां गर्मी ने लोगों को निचोड़ कर रख दिया है, वहीं पानी की समस्या पैदा होने से तहसील के राजपुरा गांववासी पीने के पानी को लेकर त्राहि-त्राहि कर रहे हैं। राजपुरा के योगराज, अमर सिंह, सुंदर लाल, सोहन लाल, नोडू, मीमी, कुंतो, कमल आदि ने बताया कि राजपुरा गांव के नल पिछले पांच दिनों से सूखे हैं तथा गांव में पेयजल समस्या खड़ी हो गई है। लोगों को पानी के लिए दूर-दूर तक जाना पड़ रहा है। राजपुरा के योगराज का कहना है कि पहले इस गांव में पानी की कोई समस्या नहीं थी। लगभग 35 से 40 घरों के इस गांव में अब पेयजल समस्या पैदा हो गई है। उनके मुताबिक राजपुरा के लिए आने वाले पानी के स्रोत से सरोल तथा साथ लगते शिक्षण संस्थानों को भी सप्लाई दी गई है, जिस कारण उनके गांव में समस्या पैदा हुई है। उन्होंने विभाग से मांग की है कि गांव की पेयजल समस्या को हल किया जाए। उधर, इस संदर्भ में एसडीओ आईपीएच शशि महाजन ने पूछने पर बताया कि उनके पास राजपुरा गांव में पानी न होने की समस्या की शिकायत नहीं मिली है। उनके मुताबिक अगर कोई शिकायत सामने आई तो उस पर तुरंत कार्रवाई होगी।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/chamba-news/%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%9c%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b0%e0%a4%be-%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%9a-%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%a8-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%b8/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews