डूंगी जंगल फिर सुलगा

संगड़ाह — उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह के साथ लगते गांव डुंगी के चीड़ व बान के जंगल में शुक्रवार को दोबारा आग लगने से करीब 15 हेक्टेयर में बान व चीड़ के हजारों पेड़ झुलस गए। शुक्रवार सायं चार बजे से मध्यरात्रि तक लगी इस आग को बुझाने गए ग्रामीण व वन कर्मी आग पर काबू न पा सके तथा नाले व दो सड़कों के बीच आने वाला जंगल समाप्त होने के बाद आग साथ लगते जंगलों तक सड़क व नाले के चलते नहीं पहुंच पाई। इससे पूर्व बुधवार रात्रि करीब 11 बजे उक्त जंगल में लगी आग को गांव डुंगी व कढियाना के लोगों ने बुझा लिया था तथा डिप्टी रेंजर ईश्वर दास व गयार सिंह सहित आधा दर्जन वन कर्मी भी शामलात भूमि के 50 हेक्टेयर जंगल को बचाने पहुंचे थे। दोनों बार आग ऐसे स्थान से लगी जहां वन विभाग के ठेकेदार चीड़ का बिरोजा निकाल रहे हैं। आग से जहां लाखो की वन संपदा व जड़ी-बूटियां स्वाह हुई, वहीं छोटे वन्य प्राणी व जीव-जंतू भी जल गए। डीएफओ अभिलाष दामोदरन ने कहा कि आग ग्रामीणों के निजी अथवा शामलात जंगल में लगी थी। आरओ मोहन लाल व बीओ ईश्वर दास ने आग बुझ जाने की पुष्टि की।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/paonta-sahib-sirmaur-news/%e0%a4%a1%e0%a5%82%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a5%80-%e0%a4%9c%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a4%b2-%e0%a4%ab%e0%a4%bf%e0%a4%b0-%e0%a4%b8%e0%a5%81%e0%a4%b2%e0%a4%97%e0%a4%be/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews