गंदा पानी पी रहे कलूर के लोग


नादौन — नादौन उपमंडल के गांव कलूर के निवासियों को पेयजल स्कीम में चलते पिछले करीब छह महीनों से पीने के पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। यही नहीं, कलूर की तीनों बस्तियों को जाने वाले पानी की नाममात्र सप्लाई में पिटवाल खराब होने के कारण गंदा पानी पाइपों में मिश्रित होकर लोगों को पीने के लिए सप्लाई हो रहा है। गांववासी विजय कुमार, रमेश चंद, अश्वनी कुमार, योगेश कुमार, अशोक कुमार व हंसराज आदि ने कहा कि इस बारे कई बार संबंधित अधिकारियों को शिकायत की गई, लेकिन सिवाय आश्वासनों के कुछ भी कार्रवाई नहीं हो पाई है। एक ओर तो सरकार व विभाग स्वच्छ पानी उपलब्ध करवाने की बात कर रहा है दूसरी ओर गंदला पानी आईपीएच की पाइपों में मिश्रित होकर लोगों के घरों तक पहुंच रहा है। पानी की सप्लाई बारे आईपीएच विभाग द्वारा बनाए गए चैंबरों में लगे करीब सभी पिटवाल लगभग छह महीनों से खराब पड़े हैं जिस वजह से पानी का डिवीजन सही ढंग से नहीं हो पाता है। पहले शिफ्ट वाइज लोगों को पानी की आपूर्ति की जाती थी तब पानी का प्रैशर भी काफी होता था, लेकिन जब से पिटवाल खराब हुए हैं, यह सप्लाई का सिस्टम भी हांफ गया है। पेयजल योजना में पर्याप्त पानी होने के बावजूद विभागीय लापरवाही की वजह से लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। गांववासियों ने विभाग के उच्च अधिकारियों से आग्रह किया है कि लाइन में लगे खराब पिटवालों को बदला जाए, ताकि सैकड़ों लोगों की समस्या का समाधान हो सके। उधर, एसडीओ सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग उमेश डोगरा का कहना है कि कुछ शरारती तत्त्व पिटवालों को तोड़ देते हैं। ऐसे में हम क्या कर सकते हैं।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/hamirpur-news/%e0%a4%97%e0%a4%82%e0%a4%a6%e0%a4%be-%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a5%80-%e0%a4%aa%e0%a5%80-%e0%a4%b0%e0%a4%b9%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a4%b2%e0%a5%82%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b2%e0%a5%8b/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews