चाटी पुल न बनने से बाईपास योजना अधर में

जागरण संवाददाता, रामपुर बुशहर : रामपुर के समीप कुल्लू जिले के ब्रौ और जगातखाना में चाटी पुल न बनने से बाईपास योजना खटाई में पड़ती जारही है। पुल के निर्माण से आम जनता को हो रही परेशानी के बारे में न तो सरकार ने कभी विचार किया है और न ही लोक निर्माण विभाग चिंतित है। बाईपास न बन पाने के कारण रामपुर शहर में यातायात का अतिरिक्त बोझ दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है।


जिला कुल्लू के बायल में निर्माण बनाई जा रही रामपुर जलविद्युत परियोजना व समीप के अन्य छोटी परियोजनाओं के लिए इस्तेमाल में होने वा



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/shimla-10396587.html


Post a Comment

Latest
Total Pageviews