बीड़ में बारिश से घर पर गिरा पेड़

बैजनाथ — उपमंडल की बीड़ पंचायत में वन विभाग के विश्राम गृह को जाने वाले रास्ते में रविवार को भारी तूफान व वर्षा के कारण सफेदे का एक पेड़ मकान के ऊपर गिर गया। मिली जानकारी के अनुसार हरनाम सिंह के मकान की छत क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे उनका एक लाख का नुकसान हो गया। हरनाम सिंह ने बताया कि उक्त सड़क पर खड़े सफेदे के पेड़ सभी खतरे के सूचक बने हैं। वैसे भी जिस ग्राउंड की वाल बाउंडरी पंचायत द्वारा लगाई गई है, उससे पेड़ों की जड़ें काट दी गईं। इस पेड़ के गिरने का यह भी कारण रहा। उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाई कि इन पेड़ों को काटने की व्यवस्था करवाई जाए।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/%e0%a4%ac%e0%a5%80%e0%a4%a1%e0%a4%bc-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%b6-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%98%e0%a4%b0-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%97%e0%a4%bf%e0%a4%b0/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews