अनुदान पर रेस्ट हाउस में ठहर सकेंगे पार्षद


हमीरपुर — विभिन्न विभागों के विश्रामगृह में रात्रि ठहराव के लिए अब जिला परिषद सदस्यों को अनुदान पर कमरा उपलब्ध होगा। प्रदेश सरकार ने जिला परिषद सदस्यों को भी पंचायती राज एक्ट के तहत यह सुविधाएं देने का फैसला लिया है। जिला परिषद सदस्य भी अब वीआईपी केटागिरी में शामिल कर लिए गए हैं। अनुदान पर उपलब्ध होने वाले कमरों पर यदि ध्यान दिया जाए तो इसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों व मीडिया कर्मियों को उपलब्ध होता है। साथ ही पंचायती राज एक्ट के तहत उपप्रधान, प्रधान व अन्य सदस्य शामिल हैं। जिला परिषद सदस्यों को इसमें शामिल न करने से कई बार यह मुद्दा पंचायत राज विभाग में उठाया गया है। यहां तक कि विधानसभा में भी यह मुद्दा उठा है। अतिरिक्त जिला पंचायत अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि पंचायती राज एक्ट के तहत जिला परिषद सदस्यों को भी अनुदान पर रात्रि ठहराव के लिए विश्रामगृह में कमरा उपलब्ध होगा। पंचायती राज विभाग ने इस सुविधा से प्रदेश भर के जिला परिषद सदस्यों को

नवाजा है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/%e0%a4%85%e0%a4%a8%e0%a5%81%e0%a4%a6%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%9f-%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%89%e0%a4%b8-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%a0/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews