शाहतलाई — बाबा बालक नाथ की तपोभूमि शाहतलाई को निखारने व पर्यटन आकर्षण बढ़ाने के लिए जल्द ही प्लानिंग होगी। नगर पंचायत एक प्राकलन तैयार करेगी और यूडीआईएसएसएमटी प्रोजेक्ट के तहत इसके लिए नगर पंचायत को प्रदेश सरकार के सहयोग से केंद्र से करोड़ों रुपए का अनुदान मिलने की उम्मीद है। नगर पंचायत ने क्षेत्र के लिए पानी की नई स्कीम बनाने का प्रस्ताव भी पारित किया है। शाहतलाई नगर पंचायत अध्यक्ष सरोज कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। सरोज कुमारी ने बताया कि पुराने कार्यालय भवन के स्थान पर एक शापिंग कांप्लेक्स व सामुदायिक भवन बनाने का खाका तैयार किया जा रहा है। इस बारे में नगर परिषद का एक प्रतिनिधिमंडल शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा से मिला था। उन्होंने इसके लिए 50 लाख रुपए स्वीकृत करवाने का आश्वासन दिया है। बैठक में रैन बसेरा की ऊपरी मंजिल तैयार करने के साथ ही किराए की दरों में संशोधन पर भी चर्चा की गई। इसके अलावा निर्णय लिया गया कि धार्मिक नगरी के विकास तथा श्रद्धालुओं को सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए उपायुक्त से अनुदान देने का आग्रह किया जाएगा। श्रीनयना देवी ,शाहतलाई व रिवालसर को धार्मिक पर्यटन सर्किट के रूप में जोड़ने बारे भी चर्चा की गई। बैठक में नगर पंचायत उपाध्यक्ष पवन कौशल, पार्षद प्रोमिला, संतोष शर्मा, अंजु शर्मा, चंचलो देवी, राजकुमार, संजय कुमार, शशिपाल शर्मा, संजीव कुमार, विजय, सचिव अशोक कुमार शर्मा व कनिष्ठ अभियंता अश्वनी कुमार आदि ने भाग लिया।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/bilaspur-news/50-%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%96-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a4%82%e0%a4%b5%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%97%e0%a5%80-%e0%a4%b6%e0%a4%be%e0%a4%b9%e0%a4%a4%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%88/
Post a Comment