रिकांगपिओ – आधुनिक खेती पर बल देते हुए प्रदेश सरकार किन्नौर के किसानों व बागबानों को 50 प्रतिशत की सबसिडी पर पावर टिल्लर मुहैया करवाने जा रही है, ताकि किन्नौर का आम किसान व बागबान मशीनों के द्वारा सस्ते में अपने-अपने खेत जोतने के साथ-साथ सेब के पौधों का तोलिया कर सकें। शुक्रवार को जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष जगत सिंह नेगी ने इसकी शुरुआत की। लोगों को घर द्वार पर पावर टिल्लरों के द्वारा डेमोस्टेशन करवाने के लिए किन्नौर जिला के 14 स्थानों पर इन आधुनिक पावर टिलरों के द्वारा किसानों व बागबानों को डेमोस्टेशन दिया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक किसान व बागबान इन टिल्लरों की खरीद आधे दामों पर कर आधुनिक खेती की और अग्रसर हो सकें।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/kinnaur-news/%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%b5%e0%a4%b0-%e0%a4%9f%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a4%b0-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-50-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%a4%e0%a4%bf%e0%a4%b6%e0%a4%a4-%e0%a4%b8%e0%a4%ac/
Post a Comment