44 डिग्री पर झुलसा बिलासपुर


बिलासपुर —जिला का पारा 44 डिग्री तक पहुंच गया है। मौसम विभाग की तीन जिलों में गर्म लू चलने की चेतावनी जारी होने के बाद बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। भीषण गर्मी की मार से बचने के लिए लोग दिन के समय घर से बाहर निकलने से गुरेज कर रहे हैं। इस बार पड़ रही गर्मी ने पिछले सभी रिकार्ड तोड़ दिए हैं। बच्चों को लेकर चिंतित अभिभावक स्कूलों का टाईमटेबल बदलने की मांग कर रहे हैं। अभिभावकों का कहना है कि इतनी भयंकर गर्मी में झुलसने से बच्चों को बचाने के लिए स्कूलों की समयसारिणी में बदलाव किया जाना नितांत आवश्यक है। मई माह में गर्मी विकराल रूप धर चुकी है। शनिवार को मौसम विभाग की चेतावनी जारी होने के बाद बिलासपुर में दिन के समय लोग घरों में ही दुबके रहे, जबकि बाजार सूने दिखाई दिए। शाम के समय ही लोग खरीददारी के लिए बाजारों का रुख कर रहे हैं। गर्मी का कृषि बागबानी पर भी असर पड़ रहा है। भयंकर गर्मी की मार से लोग बेहाल हो गए हैं और इंद्रदेव से मेहरबानी की गुहार लगा रहे हैं। किसानों अमरनाथ शर्मा, लश्करी राम, इंद्र सिंह, दिनेश कुमार, बृजलाल, ब्रह्मराम, सुरेश कुमार, नंदलाल और ख्याली राम आदि का कहना है कि यदि आगामी कुछ दिनों में बारिश नहीं होती है, तो बिजाई कार्य प्रभावित होगा। वहीं, खेती योग्य भूमि भी बंजर हो जाएगी। उन्होंने बताया कि हालांकि पिछले साल भी भयंकर गर्मी पड़ी थी, लेकिन इस बार तमाम पिछले रिकार्ड टूटते नजर आ रहे हैं। बिलासपुर का तापमान रोजाना बढ़ रहा है और यह 44 डिग्री तक पहुंच गया है। ऐसे में तापमान में अत्यधिक बढ़ोतरी होने से लोग पसीना पसीना हो रहे हैं तथा दिन के समय चल रही लू ने दिक्कतें और अधिक बढ़ा दी हैं। उधर, गर्मी के बढ़ने के साथ ही शीतल पेय पदार्थों की डिमांड भी कहीं अधिक बढ़ गई है। तरबूज और खरबूजे के अलावा फल फ्रूट्स की खूब बिक्री हो रही है। जूस बार व गन्ना रस की दुकानों पर भी सुबह व शाम के समय काफी भीड़ देखने को मिल रही है। भीषण गर्मी ने जिला के विभिन्न गांवों में पानी का संकट गहराने लगा है और रोजाना कहीं न कहीं से पानी की किल्लत होने संबंधी शिकायतें मिल रही हैं। ऐसे में आगामी दिनों पारा चढ़ने से खड्डों पर आधारित पेयजल योजनाओं के सूख जाने से लोगों को पानी के लिए मारामारी करनी पड़ेगी।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/bilaspur-news/44-%e0%a4%a1%e0%a4%bf%e0%a4%97%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%9d%e0%a5%81%e0%a4%b2%e0%a4%b8%e0%a4%be-%e0%a4%ac%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b0/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews