शिविर में जांचा 400 लोगों का स्वास्थ्य

जागरण संवाददाता, ऊना : हिमोत्कर्ष साहित्य संस्कृति एवं जनकल्याण परिषद ऊना द्वारा 'स्वास्थ्य सेवाएं-प्रकल्प' के तहत रविवार को तलमेहड़ा गाव में चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 400 से अधिक लोगों की जाच व उपचार किया व रोगियों को मुफ्त दवाएं भी वितरित की गई।


शिविर में राजकीय मेडिकल कॉलेज पटियाला के सेवानिवृत्त प्राचार्य व ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. तरसेम लाल परमार, कंवर अस्पताल ऊना से वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. जगदीश्वर कंवर, भारद्वाज हेल्थ सेंटर रक्कड़ से मेडिसन विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण भा



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/una-10407810.html


Post a Comment

Latest
Total Pageviews