गैस पर सबसिडी को 31 मई से पहले जमा करवाएं आधार कार्ड


आनी — भारत सरकार की महत्त्वाकांक्षी डायरेक्ट बेनिफिट योजना का लाभ उठाने के लिए और घरेलू गैस के सिलेंडर पर सबसिडी पाने के लिए उपभोक्ताओं को 31 मई तक अपने आधार कार्ड के साथ जरूरी कागजात गैस एजेंसी में जमा करवाने होंगे। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की आनी स्थित गैस एजेंसी मिश्रा एंटरप्राइजेज के इंचार्ज ऋषि शर्मा ने बताया कि आईसी के शिमला हैड आफिस और जिला खाद्य एवं आपूर्ति निरीक्षक कुल्लू (डीएफएससी) के दिशा-निर्देशानुसार सभी उपभोक्ताओं को अपने आधार कार्ड की दो-दो फोटो कापियां करवानी होंगी, जिनमें से एक के साथ गैस उपभोक्ता पासबुक और एक के साथ अपने बैंक एकाऊंट के पासबुक की फोटोकापी अटैच कर 31 मई तक गैस एजेंसी में जमा करवाने होंगे। उन्होंने बताया कि आधार कार्ड और गैस पासबुक की फोटो कॉपी इंचार्ज के पास जमा करवानी होगी, जबकि बैंक अकांऊट के लिए गैस एजेंसी के बाहर रखे अलग-अलग बैंक नामों के डिब्बों में डालनी होगी। उन्होंने कहा कि समय पर कागजात जमा न करवाने वाले उपभोक्ताओं को इस लाभ से वंचित भी रहना पड़ सकता है। उपभोक्ता किसी किस्म की पूछताछ और अधिक जानकारी के लिए 94189-84856 या 01904-253496 पर संपर्क कर सकते हैं।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/kullu-manali-news/%e0%a4%97%e0%a5%88%e0%a4%b8-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%b8%e0%a4%ac%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%a1%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%8b-31-%e0%a4%ae%e0%a4%88-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a4%b9%e0%a4%b2%e0%a5%87/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews