बरोट में कर्मचारियों ने बोला हल्ला


बरोट — पंजाब राज्य बिजली बोर्ड शानन के अंतर्गत बरोट विद्युत सब डिवीजन के टेक्निकल सर्विस यूनियन संघ के सभी कर्मयचारियों ने टेक्निकल सर्विस यूनियन के प्रधान हरि गोपाल व मंडल सचिव मंगत राम की अध्यक्षता में बरोट विद्युत उपमंडल के सभी कर्मचारियों ने गत रात 12 बजे से आज रात्रि 12 बजे तक एकदिवसीय अपनी मांगों के समर्थन में हड़ताल की। कर्मचारियों ने आज सुबह आठ बजे इकट्ठे होकर लाल झंडा बैनर तले पंजाब राज्य विद्युत दफ्तर बरोट से बरोट बाजार, चकड़ बाजार व मुलथान होते हुए अपनी मांगों के समर्थन में नारे लगाकर रैली निकाली तथा बराज गेट के मैदान में मीटिंग कर बैठक को प्रधान ने संबोधन किया कि उनकी सबसे बड़ी मांग यह है कि पंजाब सरकार जो पे-स्केल पंजाब में अन्य विभागों के कर्मचारियों को दे रही है, वह उन्हें पंजाब बोर्ड नही दे रहा है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की मांगों के प्रति पंजाब सरकार से भारी रोष की लहर है। उधर विद्युत बोर्ड शानन के एक्सईएन ने पुष्टि एचएस धालीवाल करते हुए कहा कि आज बरोट विद्युत सब-डिवीजन के 75 प्रतिशत कर्मचारी हड़ताल पर हैं, जबकि बरोट सब-डिवीजन में 36 कर्मचारियों में 28 कर्मचारी हड़ताल पर रहे, जबकि शानन परियोजना के लिए सुचारु रुप से आज विद्युत उत्पादन हो रहा है। उन्होंने कहा कि आज 522 मेगावाट पानी मिलने से इस समय 60 मेगावाट शानन में विद्युत उत्पादन हो रहा है, जबकि रोज वायर गेटों व विद्युत बोर्ड के संस्थानों पर आठ सुरक्षा बोर्ड सकोरटी कर्मचारी तैनात हैं। इस समय तक कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है। हड़ताल शांतिपूर्ण है। इस मौके पर एसडीओ इंद्र अवतार व जेई कुलदीप कुमार भी शामिल रहे।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/sundernagar-mandi-news/%e0%a4%ac%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%9f-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%ae%e0%a4%9a%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%ac/


Post a Comment

Latest
Total Pageviews