वरिष्ठ संवाददाता, चंबा : लुड्डू पंचायत के गुवाड़ी गांव में वीरवार को भूस्खलन की चपेट में आने से एक घर की छत टूट गई। हादसे के दौरान घर के रसोईघर में खाना बना रही महिला पर भी पत्थरों की बौछार हो गई। महिला को दूसरे कमरे में भागकर जान बचानी पड़ी। हादसे की वजह से पीड़ित व्यक्ति का लेंटल क्षतिग्रस्त हो गया है व छत पर रखी पानी की टंकी भी टूट गई है।
भूस्खलन की वजह घर के ऊपर लोक निर्माण विभाग की देखरेख में चल रहा सड़क का काम बताया जा रहा है। पीड़ित व्यक्ति ने हादसे के बाद कोर्ट जाने की धमकी दी है।
source: Jagran
Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/chamba-10315797.html
Post a Comment