निलंबित पीटीए रखे अपना पक्ष

जागरण ब्यूरो,शिमला : राज्य सरकार ने हिमाचल में सेवारत रहे निलंबित पीटीए अध्यापकों को अपने मामले पुन: प्रस्तुत करने का अवसर प्रदान कर दिया है। बुधवार को सभी अभिभावक शिक्षक संघ (पीटीए) द्वारा 30 दिसंबर , 2007 तक जीआइए टू पीटीए रूल्स 2006 के तहत उपलब्ध करवाए गए शिक्षकों, जिनकी सेवाएं बाद में निलंबित कर दी गई थीं। वे अपने मामले 15 मई, 2013 तक निर्धारित प्रपत्र पर सभी आवश्यक दस्तावेजों सहित सम्बन्धित प्रधानाचार्य द्वारा सत्यापित व प्रति हस्ताक्षरित करके प्रस्तुत कर सकते हैं। जहां पीटीए शिक्ष



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/shimla-10312561.html


Post a Comment

Latest
Total Pageviews