चंबा — होली-बजोली प्रोजेक्ट ने प्रभावित पंचायतों में लाडा के तहत होने वाले विकास कार्यों के लिए अढ़ाई करोड़ रुपए की पहली किस्त प्रशासन के पास जमा करवा दी है, जबकि दूसरी किस्त के तौर पर साढे़ चार करोड़ रुपए जमा करवाने जा रही है। लाडा की राशि मिलने के बाद प्रशासन ने प्रभावित पंचायतों के प्रतिनिधियों से विकास की योजनाओं के प्रस्ताव भी मंगवा लिए हैं। जल्द ही लाडा के फंड को रिलीज कर विकास कार्यों को तेजी दे दी जाएगी। यह खुलासा बुधवार को उपायुक्त कार्यालय में लाडा के तहत आयोजित बैठक में हुआ। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त संदीप कदम ने दी। बैठक में मौजूद दयोल पंचायत के प्रधान ब्रह्मानंद ठाकुर ने सवाल उठाया कि लाडा के तहत पंचायत में होने वाले विकास कायर्ोें के प्रस्ताव तो लिए जा रहे हैं, लेकिन इन कायर्ोें के लिए फंड रिलीज नहीं किया जा रहा है और अब ग्रामीण भी कार्यप्रणाली पर अंगुली उठाने लग पड़े हैं। उन्होंने बताया कि दयोल पंचायत में ही फंड न मिलने के कारण लाडा के तहत होने वाले करीब 33 लाख के काम रुके पड़े हैं, जिस पर उपायुक्त ने बताया कि कंपनी चरणबद्ध तरीके से लाडा के तहत पैसा जमा करवा रही है और जल्द ही मांग के अनुसार बजट आबंटित कर दिया जाएगा। बैठक में कुलेठ पंचायत की प्रधान राधा देवी व बजोल के उपप्रधान रंजीत सिंह ने भी लाडा के तहत पैसे न मिलने का मुद्दा उठाया। बाद में दयोल पंचायत के प्रधान ब्रह्मानंद ठाकुर ने ‘दिव्य हिमाचल’ को बताया कि बैठक में लाडा के तहत फंड न मिलने के कारण विकास कार्यों में हो रही देरी का मसला उठाया गया है। उन्होंने बताया कि कंपनी ने काफी अरसे से लाडा का पैसा जमा करवा रखा है, लेकिन प्रशासन द्वारा फंड न दिए जाने से काम लटके हुए हैं। उन्होंने बताया कि बैठक में उपायुक्त ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही फंड का आबंटन कर दिया जाएगा। बैठक में कंपनी प्रतिनिधियों के अलावा प्रभावित पंचायतों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/chamba-news/%e0%a4%a6%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%b2-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b0%e0%a4%ab%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%aa%e0%a4%95%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a5%87%e0%a4%97%e0%a4%be-%e0%a4%b5/
Post a Comment