कपिल डोगरा, चुवाड़ी
पठानकोट जाने के लिए लिफ्ट लेना महिलाओं को भारी पड़ा है। एक महिला व युवती की तो लिफ्ट के चक्कर में जान चली गई। जबकि एक जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है। चुवाड़ी में शनिवार को हुए इस दर्दनाक हादसे से पहले अगर महिलाओं को बस मिल जाती तो शायद उन्हें बेमौत न मरना पड़ता। मगर होनी को कुछ ओर ही मंजूर था।
जानकारी के अनुसार, महिलाएं सुदली चौक पर बस का इंतजार कर रही थी कि अचानक उन्हें लिफ्ट मिल गई। जिस गाड़ी में वे सवार हुई थी वो कुछ ही किलोमीटर जाने के बाद गहरी खाई में जा ग
source: Jagran
Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/chamba-10300659.html
Post a Comment