शाहनहर की लीकेज पर मांगा जवाब

फतेहपुर धमेटा — विकास खंड फतेहपुर के जनसभा हाल में कांगड़ा-चंबा भाजपा सांसद एवं जिला मानीटरिंग कमेटी चेयरमैन (मनरेगा) डा. राजन सुशांत ने सबसे बड़ी सिंचाई परियोजना शाहनहर के निर्माण बारे में अफसरों से जानकारी हासिल की। इस दौरान उन्होंने शाह नहर में बार-बार हो रही लीकेज को लेकर स्पष्टीकरण मांगा। बैठक के दौरान कांगड़ा-चंबा भाजपा सांसद राजन सुशांत ने बेहतर कार्य करने वाले कुछ अफसरों की पीठ थपथपाई व कुछ को विकास में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कुछ समय पूर्व धर्मशाला में जिला स्तरीय बैठक में पूरे वित्त वर्ष में मनरेगा के तहत जिला कांगड़ा में 58 करोड़ रुपए ही खर्च हो पाए थे, जबकि जिला कांगड़ा से करीब डेढ़ गुना छोटे जिला मंडी में 90 करोड़ खर्च किए गए थे, जो कि कांगड़ा के अधिकारियों के लिए चिंता का विषय था। तब हमने अधिकारियों को मनरेगा के तहत ज्यादा से ज्यादा धनराशि खर्च करने के निर्देश दिए थे, जिस पर हाल ही में जिलाधीश कांगड़ा द्वारा बताया गया कि 31 मार्च तक जिला में 116 करोड़ रुपए मनरेगा के तहत खर्च किए गए हैं, जो कि एक सराहनीय कदम है, वहीं उन्होंने कुछ अधिकारियों को विकास के कार्यों को और तेज करने की सलाह दी। उन्होंने अधिकारियों से हिमाचल की सबसे बड़ी सिंचाई परियोजना शाह नहर के निर्माण बारे में जानकारी मांगी। इस पर अधिकारियों ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि थोड़ी-बहुत लीकेज होती है, जिसे तुरंत बंद करवा दिया जाता है। इस पर सांसद बोले कि बार-बार लीकेज क्यों होती है। इस पर अधिकारी कुछ संतोषजनक जवाब न दे सके, वहीं सांसद ने कहा कि सात अपै्रल को होने वाली आम ग्रामसभाओं में वह खुद मीडिया के साथ भिन्न-भिन्न पंचायतों का अचानक निरीक्षण करेंगे, वहीं उन्होंने लोगों से अपील की कि अगर किसी भी तरह की समस्या आती है तो तुरंत बीडीओ, एसडीएम, एडीसी, डीसी या उनके मोबाइल नंबर 94183-11131 संपर्क कर सकते हैं।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/dharamsala-kangra-news/%e0%a4%b6%e0%a4%be%e0%a4%b9%e0%a4%a8%e0%a4%b9%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%b2%e0%a5%80%e0%a4%95%e0%a5%87%e0%a4%9c-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a4%be-%e0%a4%9c/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews