रामपुर बुशहर — सर्व शिक्षा अभियान के तहत स्कूलों मे होने वाले निर्माण कार्य मात्र ढांचे तक ही सिमित रह गए हैं। स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा विभिन्न सरकारी विद्यालयों मे स्टाफ रूम, भवन व शौचालय निर्माण के लिए पैसा तो उपलब्ध करवा दिया गया है, लेकिन निर्माण कार्य अधर में ही लटका हुआ है। इससे आधारभूत ढांचे के लिए खर्च की गई धनराशि का स्कूलों को कोई फायदा नहीं हो पा रहा है। सर्व शिक्षा अभियान के तहत आबंटित यह धनराशि मात्र फिजूलखर्ची बनकर रह गई है। जानकारी अनुसार रामपुर उपमंडल के अंतर्गत आने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाहली में स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा हैडमास्टर रूम व शौचालय निर्माण के लिए वर्ष 2010-11 में तीन लाख रुपए आबंटित किए गए थे। उस समय यह कार्य एसएमसी की बैठक के बाद समिति के पदेन सदस्य यानी पंचायत के उप प्रधान को आबंटित कर दिया गया, लेकिन तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी बाहली स्कूल में एसएमसी के माध्यम से न तो हैडमास्टर रूम बन पाया है और न शौचालय निर्माण हो पाया है। निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार द्वारा अभी तक मात्र हैडमास्टर रूम का बाहरी ढांचा ही तैयार कर पाए हैं। इसके अलावा इसमें न तो पलास्टर किया गया है और न ही कमरे का निर्माण पूरा हो पाया है। ऐसे में हैडमास्टर रूम खंडहर बनकर रह गया है। यही हाल स्कूल के शौचालय का है जिसमें न तो पाइप बिछाई गई है और न ही शीटें बिठाई गई हैं, जिस कारण आए दिन बच्चों को खासी परेशानियां उठानी पड़ रही हैं। उन्होंने मांग की है कि इस निर्माण को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। इसके अलावा रामपुर उपमंडल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तकलेच मे सर्व शिक्षा अभियान के तहत बनने वाले शौचालय का निर्माण कार्य भी लंबे समय से लटका हुआ है। स्कूल प्रबंधन समिति की ओर से शौचालय निर्माण के लिए करीब एक लाख रुपए पदेन सदस्य को दिए गए हैं, जो कि निर्माण कार्य का जिम्मा उठाए हैं, लेकिन अभी तक शौचालय निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है। शौचालय निर्माण के लिए पैसा आबंटित करने के बावजूद कार्य न होने पर एसएमसी ने 27 अप्रैल को बैठक बुलाई है, जिसमे लंबे समय से लटके शौचालय निर्माण को जल्द पूरा करने पर रणनीति तैयार की जाएगी। बहरहाल स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा विभिन्न सरकारी विद्यालयों मे स्टाफ रूम, भवन व शौचालय निर्माण के लिए पैसा तो उपलब्ध करवा दिया गया है, लेकिन निर्माण कार्य अधर में ही लटका हुआ है।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/shimla-news/%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%b9%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%a4%e0%a4%95%e0%a4%b2%e0%a5%87%e0%a4%9a-%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%95%e0%a5%82%e0%a4%b2-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%9f%e0%a5%89%e0%a4%af%e0%a4%b2/
Post a Comment