नूरपुर, जवाली — पुलिस थाना नूरपुर के तहत पड़ते क्षेत्र के गांव घडोली में आईपीएच कर्मियों से मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस थाना नूरपुर से जानकारी के मुताबिक आईपीएच विभाग के सबडिवीजन गंगथ के सहायक अभियंता देस राज ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि विभाग का फिटर अश्वनी कुमार व एक बेलदार कर्मी विभागीय ड्यूटी पर गांव घडोली में पीने के पानी की पाइप की चैकिंग करने गए तो वहां पर उस पंचायत की प्रधान ने उनसे झगड़ा किया, जिससे अश्वनी कुमार फिटर की बाईं टांग में चोटें आईं। जांच अधिकारी सुरजीत सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने देस राज की शिकायत पर पंचायत प्रधान के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। डीएसपी नूरपुर राजीव अत्री ने बताया कि पुलिस इस बारे आईपीसी की धारा 353 व 332 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/dharamsala-kangra-news/%e0%a4%98%e0%a4%a1%e0%a5%8b%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%86%e0%a4%88%e0%a4%aa%e0%a5%80%e0%a4%8f%e0%a4%9a-%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%ae%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a5%8b/
Post a Comment