प्रेस क्लब भवन का जल्द होगा निर्माण

बिलासपुर — प्रेस क्लब बिलासपुर द्वारा भाषा एवं संस्कृति विभाग के सहयोग से बैसाखी के उपलक्ष्य में प्रेस क्लब में ‘बिलासपुर इतिहास के आईने में’ विषय पर साहित्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस समारोह में योजना विकास एवं बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष राम लाल ठाकुर तथा सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक बंबर ठाकुर सम्माननीय अतिथि के रूप में विशेष रूप से उपस्थित हुए। इस अवसर पर रामलाल ठाकुर ने कहा कि बैसाखी पर्व किसानों की फसलों के साथ जुड़ा पर्व है। उन्होंने कहा कि हमें पुरानी संस्कृति को नहीं भुलाना चाहिए और विलुप्त हो रही सांस्कृतिक व धार्मिक धरोहरों को सहेजने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि बिलासपुर इतिहास के आईने के विषय पर अनेक साहित्यकारों ने यहां पर जो अपने-अपने विचार प्रकट किए हैं, उनसे हमें अपने पुराने इतिहास की जानकारी मिलती है। उन्होंने कहा कि रियासत के समय शहर के जो पुराने प्राकृतिक पेयजल स्रोत विलुप्त होने की कगार पर है, उनकी मरम्मत करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि पुराने समय में लोग प्यार, मोहब्बत तथा संयुक्त रूप से कार्य करते थे, लेकिन वर्तमान में लोग अपने गांव के रास्ते व पेयजल के पुराने स्रोतों की साफ-सफाई तक नहीं करते तथा लोग पूर्णतः सरकार पर ही निर्भर हो गए हैं जो लोगांे की जीने की कार्यशैली को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब के लिए शहर में किसी अन्य स्थान पर जमीन चयनित कर भवन बनाने के लिए प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने पे्रस क्लब के लिए आवश्यक सामग्री को उपलब्ध करवाने का आश्वासन भी दिया। इस अवसर पर बंबर ठाकुर ने कहा कि इस तरह की गोष्ठियों के माध्यम से समाज में व्याप्त कुरीतियों को उजागर किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सभी को अपनी प्राचीन संस्कृति से प्रेम करना चाहिए और प्राचीन संस्कृति को बढ़ावा देने के सदैव प्रयासरत रहना चाहिए। उन्होंने प्रेस क्लब के लिए दस हजार रुपए अपनी ऐच्छिक निधि से देने की घोषणा की।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/bilaspur-news/%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%b8-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a4%ac-%e0%a4%ad%e0%a4%b5%e0%a4%a8-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%9c%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%a6-%e0%a4%b9%e0%a5%8b%e0%a4%97/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews