बरमाणा — हरनोड़ा में स्थित कोलवैली नर्सिंग इंस्टीच्यूट में पहले बैच का कार्यकाल पूरा होने पर प्रशिक्षु नर्सों के लिए विदाई पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत द्वीप प्रज्वलित कर की गई। इस अवसर पर छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। छात्राओं द्वारा ‘राधा तेरी चुनरी’, ‘लिखे जो खत तुझे’ आदि फिल्मी गीतों तथा पहाड़ी नाटियों पर नृत्य पेश कर खूब समां बांधा। इस अवसर पर संस्थान के सलाहकार डा. प्रकाश चंद ठाकुर ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की, जबकि विशेष अतिथि के रूप में सचिव कश्मीर ठाकुर मौजूद रहे। प्रकाश चंद ने कहा कि जिस लक्ष्य को लेकर बच्चे संस्थान में पहुंचे थे, उसी लक्ष्य को आगे चलकर भी साकार करना है। फेयरवेल पार्टी के दौरान किरण को मिस फेरयवेल चुना गया, जबकि मिस इवनिंग प्रियंका शर्मा, मिस स्माइल रचना, मिसेज जीएनएम आशा ठाकुर, फर्स्ट रनरअप अनुराधा, सेंकेड रनरअप आम्रपाली, बबली पठानिया को सर्वश्रेष्ठ नर्स का खिताब, बेस्ट पंक्चुअल नर्स मिनाक्षी, बेस्ट को-आर्डिनेटर नर्स वंदना, बेस्ट कल्चरल परफार्मेंस अनुराधा, बेस्ट ओविडियेंट नर्स सपना, बेस्ट लर्नर नर्स से पूजा नागपाल को नवाजा गया। इस मौके पर निदेशक अंजना ठाकुर, सदस्य रेखा ठाकुर, प्रधानाचार्य शुभा भारद्वाज, शिक्षक दीपक शांडिल्य, प्रियंका शर्मा, रीना ठाकुर, प्रवेशिका, ममता, जगदीश ठाकुर, दौलत राम ठाकुर, सुलेश चंद राणा, बाबू राम ठाकुर व एमके सिंह मौजूद रहे।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/bilaspur-news/%e0%a4%b9%e0%a4%b0%e0%a4%a8%e0%a5%8b%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%a7%e0%a4%be-%e0%a4%a4%e0%a5%87%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%9a%e0%a5%81/
Post a Comment