एचपीयू कर्मियों ने निकाली रैली

शिमला-एचपीयू गैर शिक्षक कर्मचारियों की संयुक्त समन्वय समिति ने मांगों को लेकर रैली निकाली। रैली के दौरान जमकर नारेबाजी की गई। कर्मचारियों की मांगें न मानने पर कड़ा विरोध जताया। समिति ने विवि के वार्षिक बजट में जनजातीय वर्ग की अनदेखी व विवि के संतुलित बजट में कटौती की निष्पक्ष जांच करवाई जाए। कर्मचारियों ने ईसी की बैठक तक अपने आंदोलन को स्थगित किया है। समिति के अध्यक्ष देवीराम वर्मा ने कहा कि मांगों को लेकर कुलपति के साथ बैठक हुई। उन्होंने कहा कि अभी तक इस पर कोई कारवाई नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि सचिवालय वेतन पर बना संशय, रिक्त पदों को भरना, विवि में आउटसोर्सिंग को खत्म करना, विभिन्न श्रेणियों की आरपीसी करवाना, पात्र कर्मचारियों को आवास आबंटन व अपग्रेडेशन के माध्यम से पदोन्नति आदेश जारी करना शामिल थी। कर्मचारियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि सचिवालय की तर्ज पर विवि कर्मचारियों को जो अदायगी होनी थी उस के लिए स्थानीय लेखा परीक्षा विभाग जिम्मेदार है। इस विषय में जारी अधिसूचना को जानबूझ कर अनदेखा किया गया है। उन्होंने कहा कि सचिवालय वेतन के एरियर का अभी तक विवि कर्मियों को भुगतान नहीं हुआ है। समिति के प्रेस सचिव नरेश शर्मा ने कहा कि संशोधित वेतनमान के बाद विवि का वेतन संबंधित खर्चा तीन गुना हो गया है। उन्होंने कहा कि सरकार से 22 करोड़ की अतिरिक्त राशि की मांग की थी प्रदेश सरकार की ओर से केवल आठ करोड़ की वित्तीय मदद मिली है। समिति के मीडिया सलाहकार चौधरी बरयाम सिंह बैंस ने कहा कि लगातार हो रही सेवानिवृत्तियों से रिक्त पदों की संख्या बढ़ती जा रही है इसे भरने के लिए प्रशासन कोई उचित कदम नहीं उठा रहा है। सभी वक्ताओं ने ईसी की बैठक में सरकार द्वारा मनोनीत सदस्यों के आश्वासन के दृष्टिगत वर्तमान आंदोलन को स्थगित रखा जाएगा और फिर भी सकारात्मक परिणाम न आने की सूरत में आंदोलन को नई दिशा दी जाएगी। समिति ने कालेजों में सेमेस्टर प्रणाली शुरू करने से पहले कर्मचारी नेतृत्व की मांग की है कि नई व्यवस्था लागू करने से पहले समुचित स्टाफ की नियुक्ति की जाए। रैली को देवीराम, उपाध्यक्ष अर्जुन ठाकुर, रमेश चंद शर्मा, विपिन कुमार, बिशन सिंह चंदेल, मीडिया प्रभारी चौधरी बरयाम सिंह बैंस, संयुक्त सचिव प्रेमराज, सलाहकार डा. हितेश्वर ठाकुर, को-आर्डिनेटर ललित कुमार, मदन गोपाल, खेमराज जाट, अशोक कुमार शर्मा, नरेश शर्मा ने भी संबोधित किया।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/shimla-news/%e0%a4%8f%e0%a4%9a%e0%a4%aa%e0%a5%80%e0%a4%af%e0%a5%82-%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%ae%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b2-2/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews