पांवटा में लक्की ड्रा से निकली नैनो


पांवटा साहिब —उपमंडल पांवटा साहिब में महेंद्रा ट्रैक्टर द्वारा पांवटा ट्रैक्टर्स शमशेरपुर परिसर में ग्राहक जागरूकता सेमिनार व लक्की ड्रा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर कंपनी के राज्य विपणन प्रबंधक अतुल त्यागी व पांवटा ट्रैक्टर के निदेशक नरेंद्र पाल सिंह सोहता ने प्रथम पुरस्कार विजेता भूरा राम को टाटा नैनो कार की चाबी भेंट की। महेंद्रा टै्रक्टर्स द्वारा पांवटा साहिब में ग्राहक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कंपनी के राज्य विपणन प्रबंधक अतुल त्यागी ने कहा कि महेद्रा ट्रैक्टर ने देश की सीमाओं को लांघते हुए विश्व में पहला स्थान पर होने का खिताब हासिल किया है। वर्तमान में महेद्रा हर वर्ष दो लाख ट्रेक्टरों का निर्माण कर रही है जो कि अपने आप में कीर्तिमान है। उन्होंने बताया कि महेंद्रा ट्रैक्टर की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह रखरखाव में अपनी प्रतियोगी कंपनियों से काफी किफायती है व महेंद्रा की सर्विस उपभोक्ताओं को डोर स्टैप पर उपलब्ध है। इस मौके पर पांवटा ट्रैक्टर्स के निदेशक नरेंद्र पाल सिंह सोहता ने कहा कि कंपनी द्वारा ग्राहकों को गुणवत्तापूर्ण सेवाओं के साथ-साथ तीन वर्ष सर्विस निःशुल्क प्रदान किया जा रहा है। इस मौके पर कंपनी टैरेटरी मैनेजर नरेंद्र सिंह, चैनल डिवल्पमेंट मैनेजर राजन अरोड़ा ने कंपनी की सेवाओं के बारे जानकारी दी। इस मौके पर आयोजित लक्की ड्रा के माध्यम से विजेता ग्राहक भूरा राम को टाटा नैनो कार, अमर सिंह को माइक्राबेव ओवन व गुरमीत सिंह को मोबाइल भेंट किया। साथ ही आधा दर्जन ग्राहकों को नए ट्रैक्टरों की चाबियां भेंट की।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/paonta-sahib-sirmaur-news/%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%b5%e0%a4%9f%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b2%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%a1%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%be-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%a8/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews