छुट्टी नहीं, हिमाचल दिवस दफ्तरों में मनाएं सरकारी मुलाजिम


कांगड़ा — हिमाचल दिवस पर लोग सरकारी छुट्टी के बजाय कामकाज के पक्ष में हैं। वे चाहते हैं कि इस दिन छुट्टी नहीं, बल्कि प्रदेश को आगे ले जाने के संकल्प लिए जाएं, ताकि तरक्की और उन्नति हो और लोगों के कामकाज में भी रुकावट न आए। अधिकांश लोग छुट्टी के पक्ष में नहीं हैं और जब इस मुद्दे पर ‘दिव्य हिमाचल’ ने लोगों की नब्ज टटोली तो विचार कुछ इस प्रकार उभर कर सामने आए। आईनिफ्ड कांगड़ा के प्रबंध निदेशक सुनील डोगरा कहते हैं कि छुट्टी के बजाय सरकारी कार्यालयों में काम हो तो हिमाचल दिवस का महत्त्व और बढ़ेगा। कारोबारी विपिन अरोड़ा भी हिमाचल दिवस पर छुट्टी के पक्ष में नहीं हैं। उनका कहना है कि छुट्टियों की वजह से लोगों के कार्य यूं ही अधर में लटक कर रह जाते हैं और हिमाचल दिवस को तो वैसे भी कामकाज करके मनाना चाहिए, क्योंकि अगर लोगों के कार्य होंगे तो उन्नति और तरक्की के संकल्प सार्थक होंगे। भ्रष्टाचार उन्मूलन सोसायटी के राज्य उपाध्यक्ष एवी राजवंश का कहना है कि हिमाचल दिवस के दिन मानवता की सेवा होनी चाहिए। वह कहते हैं कि इस दिन रक्तदान शिविर, पर्यावरण बचाओ अभियान, पेयजल स्रोतों की सफाई होनी चाहिए और इस दिन की पगार कर्मचारी सामाजिक सेवा के योगदान के लिए खर्च करें, इसके लिए अलग से फंड की व्यवस्था हो। सनातन धर्म सभा के महासचिव नरेंद्र त्रेहन कहते हैं कि आज भी अधिकांश हिमाचल की आबादी हिमाचल दिवस से वाकिफ नहीं है, युवा पीढ़ी को हिमाचल दिवस के मायने नहीं पता हैं। लिहाजा सिर्फ छुट्टी मनाकर हिमाचल दिवस के मायनों को नजरअंदाज करने के बजाय शहरों व गांवों में समारोह आयोजित हों और इसमें हिमाचल दिवस का व्याख्यान हो। कुमारी खुशबू सेठी का कहना है कि हिमाचल दिवस पर छुट्टी हो, लेकिन हिमाचल दिवस के मायने भी लोगों को बताए जाएं। एडवोकेट कुलदीप चौधरी कहते हैं कि हिमाचल दिवस पर तमाम सरकारी कार्यालयों में कार्यक्रम हो और लोगों को हिमाचल दिवस के बारे में जानकारी दी जाए।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/dharamsala-kangra-news/%e0%a4%9b%e0%a5%81%e0%a4%9f%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a5%80-%e0%a4%a8%e0%a4%b9%e0%a5%80%e0%a4%82-%e0%a4%b9%e0%a4%bf%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%9a%e0%a4%b2-%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b5%e0%a4%b8-%e0%a4%a6-3/


Post a Comment

Latest
Total Pageviews