शिक्षा उपनिदेशक से रखीं प्रवक्ताओं की समस्याएं


ऊना — प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ जिला ऊना की विशेष बैठक में लंबे समय से प्रवक्ताओं को पेश आने वाली समस्याओं को उपनिदेशक के समक्ष उठाया गया। जिला शिक्षा उपनिदेशक रमेश विद्यार्थी के साथ बीआरसी भवन ऊना में हुई बैठक में संघ के जिला प्रधान कमल किशोर शर्मा और वरिष्ठ उपाध्यक्ष जीवन मोदगिल ने समस्याओं को उपनिदेशक के समक्ष उठाया। इन समस्याओं पर विस्तृत चर्चा हुई, और निकाले गए पीटीए प्रवक्ताओं की पुनर्नियुक्ति खाली स्थानों पर करने की अपील की गई। इसके साथ ही मांग की गई कि नई नियुक्ति पर दो साल तक पुरानी ग्रेड-पे देने का तर्कहीन फैसला वापस लिया जाए। अनुबंध और पैरा प्रवक्ताओं को नियमित प्रवक्ताओं की तर्ज पर बढ़ी हुई ग्रेड-पे देने और पैरा अध्यापक जो नौ वर्ष से स्कूलों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं, संघ द्वारा उनके नियमितीकरण की जोरदार वकालत की गई। बैठक में शिक्षा के गिरते स्तर पर मंथन किया गया और शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए शिक्षकों, अधिकारियों और सरकार के सामूहिक प्रयासों की जरूरत पर विचार किया गया।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/%e0%a4%b6%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b7%e0%a4%be-%e0%a4%89%e0%a4%aa%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%a6%e0%a5%87%e0%a4%b6%e0%a4%95-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%b0%e0%a4%96%e0%a5%80%e0%a4%82-%e0%a4%aa/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews