हमीरपुर में गड़बड़ाया खिचड़ी का बजट

हमीरपुर — जिला हमीरपुर के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को मिड-डे मील का खाना उपलब्ध करवाना कर्मचारियों के वश से बाहर हो गया है। अप्रैल माह का कम बजट आने से यह समस्या उत्पन्न हुई है। समस्या को लेकर विभागीय अधिकारियों ने उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर अवगत करवा दिया है, लेकिन कम बजट आने से नौनिहालों को दोपहर का खाना उपलब्ध करवाना विभाग के लिए टेढ़ी खीर बन चुका है। बजट के अभाव के चलते निर्धारित डाइट से कम खाना परोसा जा सकता है। जिला के सरकारी स्कूलों में आठवीं कक्षा तक अध्ययनरत विद्यार्थियों को पूरा महीना दोपहर का खाना उपलब्ध करवाने के लिए करीब आठ लाख रुपए के बजट की आवश्यकता होती है। इस रिपोर्ट में हर माह उतार-चढ़ाव भी होता रहा है। यह सिर्फ स्कूल में मासिक छुट्टियों पर निर्भर होता है। अप्रैल माह में आठ लाख के करीब बजट का आकलन किया गया है। इस बजट में करीब 50 हजार रुपए की राशि कम मिली है। मिड-डे मील के तहत बनने वाले खाने में पहली बार बजट का अभाव हुआ है। अप्रैल माह में बच्चों के खाने को लेकर उत्पन्न समस्या की सूचना विभागीय उच्चाधिकारियों को रिमाइंडर भेज कर दे दी गई है, लेकिन केंद्र सरकार की मध्य जलागम योजना में बजट का अभाव बच्चों की थाली से खाना गायब कर सकता है।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/hamirpur-news/%e0%a4%b9%e0%a4%ae%e0%a5%80%e0%a4%b0%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%97%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%ac%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%96%e0%a4%bf/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews