शिमला — शिमला में सक्रिय शातिर चोरों ने अब लोअर कैथू में ठेकेदार के घर सेंध लगा दी। चोरी का यह मामला लोअर कैथू स्थित आकाश भवन में राजेंद्र कुमार के घर पेश आया। ठेकेदार के घर से चोर 30 हजार की नकदी सहित सोने के गहने चोरी कर गए। बताया जा रहा है कि ठेकेदार के घर पर नवंबर माह से कोई नहीं था। पड़ोसी को ठेकेदार के घर में चोरी का पता चला तो पड़ोसियों ने इसकी सूचना बालूगंज थाना पुलिस को दी। बालूगंज से पुलिस तुरंत मौक पर पहुंची, लेकिन मौके का जायजा लिया तो पता चला कि जिस घर में चोरी हुई है वह घर सदर थाना पुलिस के क्षेत्र में आता है। इसके बाद चोरी की सूचना लक्कड़ बाजार चौकी को दी गई, जिसके बाद लक्कड़ बाजार पुलिस चौकी से कर्मचारियों को मौके पर भेजा गया, और चोरी मामले की तफ्तीश शुरू हुई। पुलिस के अनुसार ठेकेदार का घर नवंबर माह से बंद पड़ा था। घर से क्या-क्या चोरी हुआ, इस बारे में ठेकेदार के आने के बाद ही साफ हो पाएगा। वहीं पुलिस ने चोरी की इस वारदात को लेकर मामला दर्ज कर लिया हैं।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/shimla-news/%e0%a4%95%e0%a5%88%e0%a4%a5%e0%a5%82-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%a8%e0%a4%95%e0%a4%a6%e0%a5%80-%e0%a4%97%e0%a4%b9%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%ab/
Post a Comment