खतरे में आठवीं शताब्दी का शिलालेख


राकेश शर्मा, चंबा


करोड़ों रुपये की मूर्ति से हाथ धो चुके भरमौर के हिस्से एक और अनमोल शिलालेख के चोरी होने की घटना आ सकती है। आठवीं शताब्दी में चंबा रियासत के राजा मेरू वर्मन का गुणगान करती यह शिला चंबा से करीब 35 किलोमीटर दूर चंबा-भरमौर मार्ग में स्थित गूम गांव में लावारिस हालत में है। इतना ही नहीं जिस जगह शिलालेख बरामद हुई है वहां अनगिनत शिवलिंग भी धरती में खोदाई के दौरान निकल रहे हैं। लेकिन इन सभी शिवलिंग को संग्रहालय तक पहुंचाने की बजाय गांव में ही सड़क किनारे स्थापित कर दिया गया है।



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/chamba-10280612.html


Post a Comment

Latest
Total Pageviews