नूरपुर — नूरपुर क्षेत्र में पेयजल समस्या से निपटने के लिए विभाग जल्द ही एक योजना पर काम करने जा रहा है। अब नूरपुर क्षेत्र में पीने के पानी की समस्या को दूर करने के लिए ब्यास का पानी नूरपुर क्षेत्र तक पहुंचाया जाएगा। अब गर्मी का मौसम हो या फिर सर्दी का, इस क्षेत्र के हर मौसम में लोगों को पर्याप्त पीने का पानी मिलेगा और विभाग ने इसके लिए नूरपुर से मीलों दूर ब्यास नदी के किनारे नलकूप लगाकर वहां से पानी नूरपुर क्षेत्र की पेयजल योजनाओं के स्रोतों तक पहुंचाने की योजना बनाई है और विभाग जल्द ही करोड़ों रुपए की लागत से बनने वाली इस महत्त्वाकांक्षी योजना पर कार्य शुरू करने जा रहा है। इसके पहले चरण में सर्वे के बाद विस्तृत रिपोर्ट बनेगी। उसके बाद इस रिपोर्ट को सरकार की मंजूरी के लिए प्रेषित किया जाएगा। गौरतलब है कि नूरपुर क्षेत्र में बनी पेयजल योजनाएं काफी पुरानी हैं और बढ़ती आबादी को पर्याप्त पीने का पानी उपलब्ध करवाने में नाकाफी हैं। गर्मियों में तो पेयजल की समस्या विकराल रूप धारण कर लेती है। नूरपुर हलके के विधायक अजय महाजन ने नूरपुर हलके में पीने के पानी की समस्या को दूर करने के लिए व पेयजल योजनाओं के जलस्रोतों को अपग्रेड करने की प्लानिंग को अपनी प्राथमिकता में डाला है। विभागीय जानकारी के मुताबिक सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग के मंडल नूरपुर के तहत पड़ते क्षेत्र की करीब एक लाख 60 हजार आबादी के लिए 64 पेयजल योजनाएं हैं व एक करोड़ 60 लीटर भंडारण क्षमता के पेयजल टैंक हैं। इनसे लोगों को पीने के पानी की आपूर्ति की जाती है। साथ ही यहां 787 हैंडपंप भी स्थापित किए गए हैं, जिनका पानी भी लोगों को उपलब्ध करवाया जा रहा है, परंतु बढ़ती आबादी व पानी की बढ़ती मांग के चलते पीने के पानी की किल्लत बनी हुई है। इस महत्त्वाकांक्षी योजना पर लगभग 40 करोड़ रुपए खर्च आने की संभावना है। इस प्रकार की योजना के तहत विभाग नूरपुर मंडल के तहत पड़ते कोटला क्षेत्र की 14 पेयजल योजनाओं में पानी की आपूर्ति के लिए ऐसी योजना बना चुका है, जिसके अंतर्गत कोटला से करीब 14 किलोमीटर दूर बराहल खड्ड से पानी एकत्रित कर उसका शुद्धिकरण करके ग्रेवटी द्वारा पानी पेयजल योजनाओं तक पहुंचाया जाएगा, जिससे 210 बस्तियों के लोगों को पीने का पानी दिया जाएगा व विभाग ने इसके लिए करीब 23 करोड़ 51 लाख की डीपीआर बना ली है, जिसे सरकार को मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। नूरपुर हलके के विधायक अजय महाजन ने बताया कि नूरपुर क्षेत्र में पीने के पानी की कमी को दूर किया जाएगा। इसके लिए विशेष योजना बनाई जा रही है।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/dharamsala-kangra-news/%e0%a4%a8%e0%a5%82%e0%a4%b0%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%b8-%e0%a4%ac%e0%a5%81%e0%a4%9d%e0%a4%be%e0%a4%8f%e0%a4%97%e0%a5%80-%e0%a4%ac/
Post a Comment