हमीरपुर — टूजी स्पेक्ट्रम घोटाले में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का नाम जोड़ने पर प्रदेश भाजपा लाल हो गई है। केंद्र सरकार के सत्र का जहां इस मसले पर भाजपा के नेताआें ने बहिष्कार किया है, वहीं प्रदेश भाजपा ने भी इस पर गहरी आपत्ति जाहिर करते हुए इसे साजिश करार दिया है। पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती का कहना है कि भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं के लिए मिसाल कायम करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्वच्छ छवि को खराब करने की कांग्रेस की एक सोची-समझी साजिश है। ऐसे में भाजपा के नुमाइंदे टूजी घोटाले को लेकर अब केंद्र सरकार को इसका जवाब जरूर देंगे। भाजपा नेताओं का कहना है कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्वच्छ छवि और उनके कार्यों को जहां देश की जनता आज तक सराहती है, ऐसे में कांग्रेस अब चुनावों का समय नजदीक आते देख भाजपा की जीत से पहले ही घबराकर उसके दिग्गज नेताओं की छवि को खराब करने में लगी हुई है।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/%e0%a4%9f%e0%a5%82%e0%a4%9c%e0%a5%80-%e0%a4%98%e0%a5%8b%e0%a4%9f%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a5%87-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%85%e0%a4%9f%e0%a4%b2-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%ae/
Post a Comment