समय पर करें मनरेगा का भुगतान


तीसा — सांसद राजन सुशांत ने खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि मनरेगा के तहत होने वाले विकास कार्यों में मजदूरी करने वालों को मेहनताने की अदायगी तय सीमा में करना सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने ये आदेश मनरेगा योजना के तहत समय पर भुगतान न होने की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए जारी किए हैं। वह बुधवार को उपमंडल मुख्यालय में मनरेगा सहित विभिन्न केंद्र प्रायोजित योजनाओं की प्रगति को लेकर बुलाई गई समीक्षा बैठक में बोल रहे थे। राजन सुशांत ने कहा कि विकास की योजनाओं का पात्रों को लाभ मिलना भी सुनिश्चित बनाएं, ताकि इसके सार्थक परिणाम सामने आ सकें। उन्होंने कहा कि विकासात्मक योजनाओं के क्रियान्वयन में कोताही किसी भी स्तर पर सहन नहीं होगी। अन्यथा विकास की योजनाओं के प्रति गंभीरता न दिखाने वाले अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी। उन्होंने तीसा उपमंडल में चल रही केंद्र प्रायोजित योजनाओं की कार्य प्रगति की समीक्षा भी की। उन्होंने योजना की कार्यप्रगति पर संतोष जताया है। सांसद ने कहा कि केंद्र प्रायोजित योजनाओं के क्रियान्वयन की जमीनी हकीकत जांचने के लिए उन्होंने खंड स्तर पर बैठकों के आयोजन का सिलसिला आरंभ किया है। इसी कड़ी में गुरुवार को चंबा में अधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी। इससे पहले सांसद ने लोगों की समस्याएं भी सुनीं। बैठक में कार्यवाहक उपमंडलाधिकारी एवं तहसीलदार पीसी आजाद व खंड विकास अधिकारी रत्ती राम ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने उपस्थिति दर्ज करवाई।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/chamba-news/%e0%a4%b8%e0%a4%ae%e0%a4%af-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ae%e0%a4%a8%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%97%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%ad%e0%a5%81%e0%a4%97%e0%a4%a4-2/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews